खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में SC/ST संयुक्त संघर्ष मोर्चा का हुआ गठन, संतराम छेदय्या अध्यक्ष और युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष उमेश कोठले बने

Share

गोपी वर्मा

CB NEWS CHHATTISGARH / खैरागढ़ : एससी/एसटी समाज के बीच जागरूकता, भाई चारा, अपने अधिकार के सुरक्षा के लिए 26 अक्टूबर को खैरागढ़ अंबेडकर चौक में स्थित युवा मितान भवन में एससी/एसटी समाज का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया था। बैठक में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित एससी/एसटी समाज के लोगो ने सर्व सम्मति से संतराम छेदैया को एससी/एसटी संघर्ष मोर्चा (गैर राजनैतिक संगठन) का अध्यक्ष बनाया वही युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश कोठले को बनाया गया। संघ के संरक्षक के रूप में संतोष मारिया, शिमकर सर, उत्तम बागड़े, रामजी कवर, पल्टू राम बघेल, जगन टंडन, महेश बंजारे को सर्व सम्मति से संरक्षक बनाया गया। साथी ही उपाध्यक्ष कोसन दास कोसरे, महासचिव केदार मेश्राम, कोषाध्यक्ष जगदीश कोसरे, सह सचिव सुमित टांडिया, संयोजक सतिश टण्डेकर, सह संयोजक राधे लाल उके, मीडिया प्रभारी प्रशांत सहारे, आनंद घृतलहरे, कार्यकारणी सदस्य राम अवतार नेताम, जयपाल सोरी, अशोक मांडवी को बनाया गया। एससी/एसटी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों के गठन से एससी/एसटी समाज के लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *