शहीद परिवार के सुपुत्र शांशक को दिया जा रहा है निशुल्क शिक्षा एवं बस सुविधा अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी द्वारा
चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने किया शहीद परिवार को सहयोग
रिपोर्ट -विजय कुमार जैन मित्तल।
बालोद। दल्लीराजहरा।
अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी द्वारा हमेशा शिक्षा को लेकर सुविधाएं दी जाती है ताकि कोई भी अशिक्षित ना रहे इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी द्वारा कक्षा दसवीं तक निशुल्क शिक्षा एवं बस सुविधा निशुल्क दी जा रही है। जानकारी के अनुसार बीते समय ग्राम कोड़िया (दुर्ग ) के निवासी शहीद उमेश साहू लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के समस्त जनों सहित समस्त छात्र छात्राओं ने शहीद उमेश साहू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने शहीद उमेश साहू के सुपुत्र शांशक साहू जो कि वर्तमान समय पर नर्सरी पर प्रवेश कर पढ़ रहे हैं उनकी कक्षा दसवीं तक की निःशुल्क शिक्षा एवं बस सुविधा भी निःशुल्क करने की घोषणा की थी। अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने घोषणा को तत्काल प्रभाव से करते हुए बालक शांशक साहू को नर्सरी से कक्षा दसवीं तक की निःशुल्क शिक्षा एवं बस सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराते हुए शहीद उमेश साहू की धर्मपत्नी को अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के प्राचार्य शिवानी वर्मा अपने सहयोगी शिक्षिका श्वेता जायसवाल, मनीषा यादव के साथ शहीद उमेश साहू के घर जाकर संकल्प पत्र दिया और शांशक साहू की शिक्षा एवं बस सुविधा निशुल्क उपलब्ध देने का वचन पूरा किया। अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के प्राचार्या एवं सहयोगी शिक्षिका द्वारा 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को शहीद उमेश साहू के घर जाकर शहीद उमेश साहू की धर्मपत्नी को संकल्प पत्र दिया और बेटे शांशक साहू की निःशुल्क शिक्षा एवं बस सुविधा निशुल्क देने के वादों को पूरा किया। अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल द्वारा हमेशा आमजनों को सहयोग किया जाता है और आज शिक्षा एवं बस सुविधा निशुल्क देकर शहीद उमेश साहू के सुपुत्र शांशक साहू के जीवन को संवारने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने शहीद परिवार को सहयोग करते हुए शांशाक साहू की शिक्षा का कक्षा दसवीं तक जो बीड़ा उठाया है उसके लिए राजेंद्र अग्रवाल की जितनी भी तारीफ की जाये कम है जिसके चलते आमजनों ने चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल का धन्यवाद किया। समस्त जानकारी अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी के अतिरिक्त संचालक श्रीकांत दास गुप्ता द्वारा दिया गया है।